मैनपुरी, मार्च 5 -- घिरोर क्षेत्र के ग्राम नाहिली के ग्रामीणों ने गांव में पावर प्लांट बनने के विरोध में कलक्ट्रेट स्थित डीएम कार्यालय पहुंचकर प्रदर्शन कर न्याय की गुहार लगाई। अगर उन्हें न्याय नहीं मिला तो वह धरना प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे। मंगलवार को ग्रामवासी पूर्व प्रधान ज्ञानेंद्र सिंह के नेतृत्व में डीएम को दिए शिकायती पत्र में बताया कि गांव में वर्ष 1976 में सरकार द्वारा पट्टे आवंटित किए गए थे। उसी समय से पट्टे धारक अपनी-अपनी भूमि पर काबिज हैं। ग्रामीणों ने ऊसर भूमि को मेहनत कर उपजाऊ बनाया। 57 ख में 10 लाभार्थियों के नाम दर्ज किए गए। शेष लोगों की पत्रावली गांव से गायब कर दी गई। अब ग्रामीणों की भूमि बने रहे पावर प्लांट में दी जा रही है। जिससे लाभार्थियों को उनकी भूमि से वंचित कर भूमि निरस्त करने की कार्रवाई की रही है। जो गलत है। ...