मऊ, अक्टूबर 8 -- दोहरीघाट(मऊ),हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के गांवों में ड्रोन तथा चोरों की अफवाहों ने ग्रामीणों की नींद उड़ा दी है।गांवों में चर्चा है कि अज्ञात लोग ड्रोन की मदद से घरों की रेकी कर रहे हैं और बाद में चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है। इसी आशंका ने ग्रामीणों को रातों की नींद हराम कर दी है और लोग रात में टोलिया बनाकर गांवों में पहरेदारी कर रहे है। चिंतित ग्रामीण अब खुद ही अपने गांव की सुरक्षा में जुट गए हैं। रात होते ही गांव की गलियों, चौराहों और खेतों के पास टोलियां बनाकर लोग लाठी-डंडे लेकर पहरा देने लगते हैं। उधर, पुलिस की टीमें ग्रामीणों को जागरूक कर रहीं है और लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने की बात कह रहे है। लेकिन ग्रामीणों में ड्रोन और चोरी को लेकर भय व्याप्त है।ग्रामीण रात भर जागकर अपने घरों और खेतों की रखवा...