मधेपुरा, अगस्त 21 -- चौसा। स्थानीय माता वैष्णवी दुर्गा मंदिर परिसर में मंगलवार की देर रात आराम कर रहे कुछ राहगीरों का सामान और मंदिर परिसर में स्थित एक सैलून दुकान में चोरी होने का मामला सामने आया है। बताया गया कि दुर्गा मंदिर में देर रात कुछ महिला और पुरुष राहगीर आराम कर रहे थे। इसी दौरान बदमाश राहगीरों का झोला और बैग लेकर फरार हो गया। दुर्गा मंदिर से सटे सैलून दुकान की बांस की टाट को तोड़कर बदमाशों ने दुकान में प्रवेश किया। हालांकि दुकान से किसी सामान की चोरी नहीं कर सका। स्थानीय लोगों के अनुसार मंदिर में आराम कर रहे राहगीर गहरी नींद में सो गए थे। सुबह होने पर अपना सामान गायब गायब देख कर वे निराश होकर वापस घर लौट गए। स्थानीय ग्रामीण की माने तो घटना को लेकर थाने में आवेदन नहीं दिये जाने के कारण मामला प्रकाश में नहीं आ पाया था। थानाध्यक्ष ...