रामपुर, अगस्त 6 -- क्षेत्र में तीन दिन से बिजली आपूर्ति के न आने से गुस्साए ग्रामीणों ने बमना बिजली घर पर प्रर्दशन किया। सूचना पर पहुंचे्र बिजली के जेई ने आश्वासन देकर बताया की शाम तक बिजली शुचारू कर दी जाएगी। आश्वासन पर ग्रामीण शान्त हुए । थाना क्षेत्र के ग्राम बमना में उपकेन्द्र ग्रामीण एकत्रित हुए और नारेबाजी करने लगे। ग्रामीणो का आरोप है कि पिछले तीन दिन से ग्रामीण अंचल में अधेरा छाया हुआ है। गर्मी से बच्चे परेशान है। ग्रामीणो को देख बिजली कर्मचारियो के होश उड़ गये। सूचना पर पहुचे बिजली विभाग के जेई राजवीर सिह ने ग्रामीणो को समझाया और बताया कि लाइनो के चेज हाने केकारण क्षेत्र में लाइट की समस्या बनी है जिसे शाम तक सही करा दिया जायेगा। आश्वासन पर ग्रामीण मान गये। इस मौके पर लीलधर, सुन्दनर लाल, प्रेमपाल सिह, चौखे सिह, महेन्द्र सिह, सुरेन...