सहारनपुर, जुलाई 12 -- अंबेहटा। सोशल मीडिया पर कांवड़ यात्रा को लेकर अभद्र टिप्पणी करने पर गांव ढायकी के लोगों ने चौकी पर जमकर हंगामा किया। मास्टर जगमाल सिंह, हिमांशु ,जॉनी, रोहित, शेखर, मुकुल, गौरव, अजय, बलिस्टर, नितिन, अरुण आदि ने बताया कि गांव ढायकी के निकट ही एक गांव के एक व्यक्ति ने कांवड़ यात्रा को लेकर सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी की। जिसको लेकर लोगों में रोष फैल गया। चौकी पर पहुंचे ग्रामीणों ने हंगामा करते हुए अभ्रद टिप्पणी करने वालों को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग की। चौकी प्रभारी आजाद सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों में समझौता करने के प्रयास किया जा रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...