मैनपुरी, सितम्बर 11 -- ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय द्वारा नशा मुक्ति जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। गुरुवार को ग्राम अशोकपुर, सोनई, विशुनपुरा, रीछपुरा, कुम्हरपुर, वसंतपुर, गंगापुर, देवीनगर, गोकुलपुर में ग्रामीणों को नशे के दुष्प्रभावों से अवगत कराया और स्वस्थ जीवन अपनाने की ओर प्रेरित किया। कार्यक्रम में तंबाकू, शराब, बीड़ी व अन्य नशे के दुष्परिणामों को प्रभावशाली तरीकों से प्रस्तुत किया गया। कलाकारों ने ग्रामीणों को समझाया कि नशा न केवल स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है, बल्कि पारिवारिक और सामाजिक जीवन को भी प्रभावित करता है। प्रभारी बीके गीता दीदी ने ग्रामीणों को नशा छोड़ने के व्यावहारिक उपाय बताए गए। शपथ दिलाई कि वह स्वयं नशा नहीं करेंगे और अपने आसपास के लोगों को भी नशा छोड़ने के लिए प्रेरित करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति ...