बेगुसराय, मई 21 -- भगवानपुर, निज संवाददाता। संजात पंचायत में जमीन उपलब्ध रहने बावजूद अन्यत्र जगह पर हो रहे पंचायत सरकार भवन निर्माण पर रोक लगाने को लेकर तीन दिनों से ग्रामीणों का जारी आमरण अनशन बुधवार को समाप्त हुआ। तेघड़ा एसडीओ राकेश कुमार, खेलमंत्री सुरेन्द्र मेहता ने अनशनकारियों को जूस पिलाकर अनशन समाप्त कराया। एसडीओ ने अंशकारियों को एक सप्ताह के अंदर बैठक कर इस मामले पर निदान का आश्वासन दिया। लगातार तीन दिनों से स्थानीय विधायक सह खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता के नेतृत्व में स्थानीय प्रशासन आमरण अनशन समाप्त कराने का प्रयास कर रहे थे। लेकिन अनशनकारी अपनी मांग पूरी होने तक आमरण अनशन पर डटे रहने की बात पर डटे रहे। बुधवार के अपराह्न खेलमंत्री और अनशनकारी के समर्थकों के साथ किसी बात को लेकर बहस हुई। इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने खेलमंत्री का आंचल ...