उत्तरकाशी, मई 10 -- आयुष विंग प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भंकोली की ओर से ग्राम पंचायत भंकोली में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की थीम वन अर्थ वन हेल्थ के तहत एक योग शिविर का आयोजन किया गया। योग शिविर में स्थानीय ग्रामीणों एवं प्राथमिक विद्यालय भंकोली के छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। इस मौके पर योगाचार्य राम मोहन ने सभी ग्रामीणों एवं छात्रों को विभिन्न योगासन कराये और योग व ध्यान विधि से स्वस्थ्य जीवन शैली अपनाने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर फार्मेसी अधिकारी लोकेन्द्र भट्ट, ग्राम प्रधान सोनम रावत, आजाद प्रसाद, ममता सेमवाल आदि ग्रामीण मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...