गुमला, अगस्त 14 -- विशुनपुर, प्रतिनिधि। प्रखंड कार्यालय सभागार में अनुसूचित क्षेत्रों में ग्रामसभा के अधिकार और जिम्मेदारी विषय पर दो दिवसीय प्रखंड स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। उद्घाटन कार्यक्रम में प्रमुख राजलक्ष्मी उरांव, उप प्रमुख चंदन सिंह, मुखिया रामप्रसाद बड़ाईक और अन्य गणमान्य लोगों ने दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया। कार्यशाला का उद्देश्य पंचायत प्रतिनिधियों और ग्रामीणों को ग्रामसभा के अधिकार, कर्तव्य और उनके क्रियान्वयन की प्रक्रिया से अवगत कराना है। मास्टर ट्रेनर ने पेसा कानून, ग्रामसभा की कानूनी शक्तियां और स्थानीय विकास योजनाओं में सहभागिता जैसे विषयों पर जानकारी दी। प्रमुख ने कहा कि ग्रामसभा लोकतंत्र की नींव है और इसे केवल बैठक तक सीमित न रखते हुए एक सक्रिय निर्णय कर्ता बनाना चाहिए। महिला प्रतिनिधियों को अपनी भूमिका मज...