बदायूं, सितम्बर 14 -- मुजरिया क्षेत्र के गांव कटैया केसर में अनुसूचित जाति की आबादी के लिए चकबंदी प्रक्रिया के दौरान निर्धारित ग्राम सभा की भूमि पर दबंगों द्वारा अवैध कब्जा करने के मामले में एसडीएम व पुलिस से शिकायत की गई है। पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद जांच शुरू कर दी है। शिकायतकर्ता ने बताया कि ग्राम सभा की भूमि अनुसूचित जाति के लोगों के लिए निर्धारित की गई थी। इस पर गांव के ही कुछ लोगों ने उक्त भूमि पर अवैध कब्जा कर लिया है। जब अनुसूचित जाति के लोगों ने कब्जा रोकने का प्रयास किया, तो आरोपितों ने गालीगलौज करना शुरू कर दिया। साथ ही जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए पीड़ितों को मारपीट की धमकी दी गई। पीड़ितों ने मामले की गंभीरता को देखते हुए एसडीएम व पुलिस से निष्पक्ष जांच की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टें...