चक्रधरपुर, सितम्बर 16 -- चक्रधरपुर, संवाददाता। प्रखंड कार्यालय सभागार में सोमवार को अनुसूचित क्षेत्रों में ग्रामसभा के अधिकार एवं जिम्मेदारी (पेसा एक्ट) पर पंचायती राज विभाग द्वारा दो दिवसीय प्रखंड स्तरीय कार्यशाला का आयोजन हुआ। प्रखंड विकास पदाधिकारी कांचन मुखर्जी द्वारा इसका विधिवत शुभारंभ किया गया। मौके पर बीडीओ कांचन मुखर्जी ने कहा कि इस महत्वपूर्ण कार्यशाला का आयोजन ग्राम सभाओं को सशक्त बनाना लक्ष्य है। पंचायत (अनुसूचित क्षेत्रों तक विस्तार) अधिनियम, 1996 (पेसा एक्ट) के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु किया गया है। कार्यशाला में पेसा एक्ट के विभिन्न प्रावधानों, इसके महत्व और ग्रामीण विकास में इसकी भूमिका पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने उपस्थित जनप्रतिनिधियों को पेसा एक्ट के तहत ग्राम सभाओं के अधिकारों, संसाधनों के प्रबंधन, स्थानीय स्वशास...