सिमडेगा, सितम्बर 13 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। सदर प्रखंड के मुड़िया, सुतराम में जीदन जोजो के अध्यक्षता में ग्रामसभा की बैठक हुई। बैठक में झारखंड जंगल बचाओ आंदोलन जनसंगठन के सिमडेगा प्रखंड प्रभारी अमृत डांग मौजूद थे। उन्होंने वनाधिकार अधिनियम 2006 पर विशेष रूप से चर्चा करते हुए बताएं कि सामुदायिक वन संसाधन का संरक्षण, पुनर्जीवित या संरक्षित या प्रबंधन करने का अधिकार ग्रामसभा को दिया गया है। एकजुट होकर ग्रामसभा को सशक्त बनाने, सामुदायिक वन संसाधन प्रबंधन समिति का गठन कर जंगल का प्रबंध करने, वन आश्रित महिला समूह बनाकर वन उपज का व्यापार करने, और बच्चों का बाल अखाड़ा समिति बनाकर बच्चों को पारंपरिक शिक्षा, स्वास्थ पर विशेष शिक्षा देने का निर्णय लिया गया। बैठक में सुगड़ लुगुन, सनातन लुगुन, किरण जोजो, जीदन जोजो,कुनूल लुगुन आदि उपस्थित थे।

हिंद...