सिमडेगा, सितम्बर 20 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। सदर प्रखंड के मुड़िया सुतराम ग्राम सभा में शनिवार को किरण जोजो की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में जंगल बचाओ आंदोलन के जन संगठन के प्रभारी अमृत डांग की अगुवाई में पौधरोपण किया गया। बैठक में खाली वन भूमि में आम, कटहल, करंज, इमली, कुसुम, गम्हार, जामुन, अमरूद, खजूर, शरीफा इत्यादि में स्थानीय और फलदर पौधा लगाया गया। मौके पर प्रभारी अमृत डांग ने बताया कि जंगल हमारे भविष्य के लिए और आने वाला पीढ़ी के लिए बहुत ही जरूरी और महत्वपूर्ण है। ताकि वर्तमान में मानव गतिविधियों के कारण जंगल एवं वन्य संसाधन समाप्त होने की कगार पर है। मौके पर सचिन सनातन लुगुन, स्नेहलता तिर्की, सिबलन जोजो, जस्टिन जोजो, रेणुका लुगुन, बेन्यामिन लुगुन, सलीम जोजो, बहामनी समद, कुनूल लुगुन आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृत...