गंगापार, मार्च 5 -- करछना, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के खांई गांव के मजरा तेजई का पूरा निवासी विमलेश कुमार पुत्र जय सिंह ने उपजिलाधिकारी को शिकायत पत्र देते बताया कि गांव के ही कुछ दबंगों द्वारा सरकारी जमीन पर कब्जा किया जा रहा है। नवीन परती पर ग्राम पंचायत के द्वारा आम रास्ते का निर्माण किया गया है जिसके ठीक बगल सरकारी जमीन 17 बिस्वा खाली पड़ी है। इस पर गांव के ही कुछ दबंगों द्वारा जबरन कब्जा किया जा रहा है। बीते 2017 में पूर्व प्रधान की शिकायत पर दबंगों के खिलाफ हलका लेखपाल की रिर्पोर्ट पर आधा दर्जन लोगों के खिलाफ एसडीएम द्वारा मुकदमा दर्ज करने का आदेश भी हुआ था। आरोप है कि राजस्वकर्मियों और पुलिस की मिलीभगत के चलते उनके विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...