गौरीगंज, अगस्त 24 -- भेटुआ। जन शिक्षा समिति काशी प्रदेश द्वारा आयोजित सरस्वती शिक्षा मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ग्रामभारती परितोष में पांच दिवसीय पंचपदीय अधिगम पद्धति स्रोत व्यक्ति कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता प्रांतीय समिति के अध्यक्ष गोविन्द सिंह चौहान ने की। प्रदेश प्रचार प्रमुख संतोष मिश्र, पूर्वी उत्तर प्रदेश क्षेत्र के प्रशिक्षण प्रमुख दिनेश कुमार सिंह, प्रदेश मंत्री अनुग्रह नारायण मिश्र, प्रांतीय सहमंत्री रोहित चौधरी, राम अकबाल द्विवेदी, वीरेंद्र सिंह, शेषमणि तिवारी, प्रदेश निरीक्षक राज बहादुर दीक्षित आदि मौजूद रहे। प्रशिक्षण प्रमुख ने बताया कि शिक्षा का कार्य बालक के व्यवहार में परिवर्तन लाना, बालक के अंतर्गत शक्तियों एवं देवत्व का विकास करना, उसका समग्र एवं सर्वांगीण विकास करना तथा उसे नर से नारायण बनाना है। ...