प्रतापगढ़ - कुंडा, अगस्त 3 -- उड़ैयाडीह। पट्टी थाना क्षेत्र के उड़ैयाडीह बाज़ार में इंटरलॉकिंग लगाने के विवाद को लेकर ग्राम प्रधान पर हमले में पुलिस ने छह लोगों खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। ग्राम प्रधान अरुण कुमार सोनी के अनुसार तीन-चार दिन पूर्व निर्माणाधीन इंटरलॉकिंग के विवाद को लेकर गांव के ही अंतिम, पवन, सूरज, प्रेम, उड़ैयाडीह निवासी कौशल और नन्हू ने घर में घुसकर उनके साथ मारपीट की। सामान तोड़ कर क्षतिग्रस्त कर दिया। घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...