धनबाद, जनवरी 30 -- धनबाद। मोनाश विश्वविद्यालय ऑस्ट्रेलिया के मैकेनिकल एवं एयरोस्पेस इंजीनियरिंग और केमिकल एवं बायोलॉजिकल इंजीनियरिंग विभाग के प्रो रमन सिंह ने बुधवार को ग्राफीन कोटिंग्स के इस्तेमाल पर विस्तृत जानकारी दी। आईआईटी में आयोजित व्याख्यान में उन्होंने बताया कि ग्राफीन कोटिंग्स विभिन्न आक्रामक वातावरण में समान स्तर का संक्षारण प्रतिरोध प्रदान करती हैं। उन्होंने केमिकल वेपर डिपोजिशन (सीवीडी) में आने वाली चुनौतियों पर चर्चा करते हुए बताया कि स्टील पर ग्राफीन कोटिंग्स कैसे संक्षारण से निपटने के लिए टिकाऊ और प्रभावी समाधान हो सकती है। यह व्याख्यान संस्थान की शताब्दी व्याख्यान शृंखला के तहत आयोजित किया गया। मौके पर मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभागाध्यक्ष प्रो सोमनाथ चट्टोपाध्याय, प्रो आलोक दास समेत अन्य ने संबोधित किया।

हिंदी हिन्दुस्तान क...