हल्द्वानी, जुलाई 21 -- भीमताल। ग्राफिक एरा भीमताल परिसर ने सोमवार को एरीज नैनीताल के साथ एमओयू साइन किया है। परिसर निदेशक प्रो. अनिल कुमार नायर ने बताया कि इसका उद्देश्य दोनों संस्थानों के बीच शिक्षा, अनुसंधान और नवाचार के क्षेत्र में सहयोग को प्रोत्साहित करना है। इस समझौते में संयुक्त शैक्षणिक डिग्री कार्यक्रम, वैज्ञानिक परियोजनाओं में सहयोग, अकादमिक सामग्री का आदान प्रदान, छात्र और शिक्षक आदान प्रदान कार्यक्रम, साझा प्रयोगशाला सुविधाएं के साथ तकनीकी सहयोग और नवाचार का आयोजन शामिल है। एरीज के निदेशक डॉ. मनीष कुमार नाजा ने एमओयू के साथ सम्मेलनों, इंटर्नशिप, संयुक्त परियोजनों और पीएचडी कार्यक्रमों जैसी विभिन्न पहलों का उल्लेख किया। एरीज के खगोल विज्ञान विभाग के अध्यक्ष डॉ. जीवन पांडे ने एरीज की यात्रा और भारत में खगोल विज्ञान की प्रगति पर ...