देहरादून, नवम्बर 19 -- देहरादून। वरिष्ठ संवाददाता ग्राफिक एरा में विशेषज्ञों ने बुधवार को डायबिटीज के कारणों, शुरुआती लक्षणों और दीर्घकालिक प्रभावों की जानकारी साझा की। उन्होंने समय पर जांच, संतुलित पोषण और जीवन शैली में सुधार को इसके रोकथाम के मुख्य उपाय बताया। आज ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी में वल्र्ड डायबिटीज वीक के तहत हेल्थ कैंप का आयोजन किया गया। ग्राफिक एरा मेडिकल कॉलेज के डायबिटीज डिपार्टमेंट के डायरेक्टर और डायबिटोलॉजिस्ट डॉ. सुनील कुमार मिश्रा ने कहा कि स्वास्थ्य पर किया गया निवेश जीवन का सबसे लाभकारी निवेश हैं। उन्होंने असंतुलित आहार, निष्क्रिय दिनचर्या, तनाव और अव्यवस्थित जीवन शैली आदि को डायबिटीज के प्रमुख कारण बताते हुए जोर दिया की इन्हीं आदतों में छोटे-छोटे सुधार ही हमारे सबसे बड़ी सुरक्षा बन सकते हैं। डॉ. मिश्रा ने कहा कि...