हल्द्वानी, मई 31 -- भीमताल। ग्राफिक एरा भीमताल परिसर में शनिवार को ग्राफेस्ट में डीजे नाइट का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ ग्राफिक एरा के अध्यक्ष प्रो. कमल घनशाला और उपाध्यक्ष डॉ. रखी घनशाला ने दीप प्रज्वलित कर किया। डीजे जैरी ने अपनी प्रस्तुति से समा बांधा। डीजे जैरी की प्रस्तुति में छात्र छात्राएं खूब झूमे। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने शानदार प्रस्तुति दी। अध्यक्ष कमल घनशाला ने अपने संबोधन में कहा कि ग्राफेस्ट हर वर्ष एक अलग रूप में सामने आ रहा है। इससे छात्र-छात्राओं को संस्कृति को जानने का मौका मिल रहा है। रविवार को गीतकार हार्डी संधू अपनी प्रस्तुति देंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...