देहरादून, फरवरी 17 -- ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी में शोध व नवाचार में लार्ज लैंग्वेज माडल्स (एलएलएम) के उपयोग पर सोमवार से एआईसीटीई ट्रेनिंग एण्ड लर्निंग (अटल) एफडीपी शुरू हो गई। छह दिवसीय एफडीपी में यूनिवर्सिटी देश विदेश के कई विवि व संस्थानों के विशेषज्ञ व शिक्षक भाग ले रहे हैं।एफडीपी के पहले दिन हांगकांग पालीटेकनिक यूनिवर्सिटी की डा. दिव्या सक्सेना ने शिक्षक-शिक्षिकाओं को मल्टी माडल लार्ज लैंग्वेज माडल्स (एमएलएलएम) का प्रशिक्षण दिया।राष्ट्रीय स्तर की इस एफडीपी में उत्तराखण्ड, तमिलनाडू, कर्नाटक, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, गुजरात, राजस्थान, दिल्ली, हरियाणा, आसाम, झारखण्ड और पंजाब सहित विभिन्न राज्यों के शिक्षक-शिक्षिकाएं भाग ले रहे हैं। अटल फैकल्टी डेवलपमेण्ट प्रोग्राम का आयोजन डिपार्टमेण्ड आफ कम्प्यूटर साइंस एण्ड इंजीनियरिंग...