देहरादून, फरवरी 27 -- ग्राफिक एरा में गुरुवार को एन्युअल एथलेटिक्स मीट का आगाज बढ़े उत्साह के साथ हुआ। एन्युअल एथलेटिक्स मीट का आयोजन ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी के मेन ग्राउंड में किया गया। तीन दिनी एथलेटिक्स मीट में ढाई हजार छात्र-छात्राएं विभिन्न प्रतिस्पार्धाओं में भाग लेंगे। इसमें 100 मी. रेस, 200 मी. रेस, 400 मी. रेस, 800 मी. रेस, रिले रेस, लड़कों की 1500 मी. रेस, शॉट पुट व लांग जम्प शामिल है। पहले दिन 703 युवाओं ने 100 मी. रेस, 416 ने शॉट और 329 ने लांग जम्प में बढ़-चढ़ कर भाग लिया। इन प्रतियोगिताओं में 32 एथलीट्स को 100 मी. रेस, 10 को लांग जम्प व 20 को शॉट पुट में अगले दौर के लिये चुन लिया गया। बारिश के बावजूद युवा एथलीट्स ने पूरे जोश के साथ विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं में हिस्सा लिया और अपनी क्षमताओं के साथ ही खेल भावना का परिचय दिया। द...