हल्द्वानी, मई 19 -- भीमताल। ग्राफिक एरा भीमताल परिसर में सोमवार को इंस्टीट्यूट ऑफ इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियर्स (आईईईई) स्टूडेंट ब्रांच की स्थापना की। जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि अंतरराष्ट्रीय प्रो. एबरहार्ड और प्रो. वेलिच्कोविक ने दीप जलाकर किया। परिसर प्रो. अनिल कुमार नायर ने आईईईई स्टूडेंट ब्रांच की स्थापना के उद्देश्य को साझा किया। वहीं छात्र-छात्राओं को भागीदारी के लिए प्रेरित किया। प्रो. वेलिच्कोविक ने केस स्टडी के माध्यम से उन्नत तकनीकी उपकरणों का प्रयोग गणितीय विज्वलाइजेशन में कैसे किया जाता है इसकी जानकारी दी। कार्यक्रम में 150 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...