देहरादून, फरवरी 8 -- ग्राफिक एरा डीम्ड विवि में शिक्षकों और विशेषज्ञों ने किया आतिथ्य प्रबंधन को तकनीकों से जोड़ने का आह्वान। ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी में आतिथ्य शिक्षा और अनुसंधान में नवीन अभ्यास और रूझान विषय पर अंतर्राष्ट्रीय फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम शनिवार से शुरू हो गया। यह प्रोग्राम एक सप्ताह तक चलेगा। कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र में विवि के कुलपति डा. नरपिन्दर सिंह ने शिक्षकों से कहा कि गेस्ट साइकोलाजी पर ध्यान देने की आवश्यकता है। ताकि उपभोक्ताओं की जरूरतों को अच्छे से जान पायें। कार्यक्रम में पहुंची गढ़वाल मण्डल विकास निगम की जनरल मैनेजर (प्रशासन) विप्रा त्रिवेदी ने कहा कि उत्तराखंड टूरिज्म को बढ़ावा देना जरूरी है। ताकि राज्य में बढ़ती पलायन समस्याओं से बचा जा सके। गढ़वाल यूनिवर्सिटी की सीनियर प्रोफेसर डा. रश्मि डोढी ने शिक्षकों...