हल्द्वानी, जुलाई 17 -- भीमताल। ग्राफिक एरा भीमताल परिसर में गुरुवार को जरूरतमंद परिवारों के लिए खाद्य सामग्री वितरण अभियान का आयोजन किया गया। अध्यक्ष डॉ. कमल घनशाला के नेतृत्व में अभियान का आयोजन किया गया। डॉ. घनशाला ने कहा समाज शिक्षक वर्ग को आगे आकर जरूरतमंदों की मदद करनी चाहिए ताकि कोई भी व्यक्ति भूखा ना रहे। कोविड-19 महामारी के बाद ग्राफिक एरा ग्रुप द्वारा खाद्य सामग्री वितरण अभियान की शुरुआत की गई थी। इसके तहत राशन सामग्री उपलब्ध कराई जाती है। अभियान जारी रहेगा और कमजोर वर्ग के लोगों को हर संभव सहायता की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...