देवरिया, जुलाई 27 -- देवरिया, हिन्दुस्तान टीम। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र प्रताप सिंह के जिले में शनिवार को प्रथम आगमन पर जिला इकाई सदर रेलवे स्टेशन पर संगठन के सदस्यों ने फूलमाला पहनाकर स्वागत किया। प्रदेश उपाध्यक्ष कैप्टन वीरेंद्र सिंह, जिलाध्यक्ष नागेन्द्रनाथ शर्मा, पूर्व जिलाध्यक्ष पौहारी शरण राय के नेतृत्व में रेलवे स्टेशन से जिला पंचायत के डाकबंगले तक स्वागत का सिलसिला चला। प्रदेश अध्यक्ष गोरखपुर में आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लेने के क्रम में प्रदेश कोषाध्यक्ष छोटेलाल चौधरी, विंध्याचल मण्डल के अध्यक्ष राजेश अग्रहरि के साथ जिले में पहुंचे थे। स्वागत करने वालों में डॉ. हरिश्चंद्र मिश्र, मनिंदर नारायण सिंह, सिंघासन यादव, अश्वनी द्विवेदी, प्रेमचन्द्र मिश्र, श्याम नारायण मिश्र, अवध नारायण मिश्र, पवन सिंह, सुरेंद...