अयोध्या, नवम्बर 7 -- अयोध्या। अंजुमन गुनच ए मज़लूमिया के नवनियुक्त सेक्रेट्री जनाब जियो हैदर ने अंजुमन के ऑफिस मे पहुंचकर अंजुमन के सीनियर साहब ए बयाज़ जनाब अज़हर अब्बास साहब की सदारत मे पूर्व सेक्रेट्री जनाब इजहार हुसैन छोटू साहब से अंजुमन का कार्यभार ग्रहण किया। मौक़े पर अंजुमन के सदर सैय्यद कामिल हसनैन व अंजुमन के सीनियर व जूनियर मेम्बर मौजूद रहे। ----

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...