लखीसराय, जुलाई 3 -- चानन। निज संवाददाता कुंदर पंचायत के चुरामन बीघा काली मंदिर में ग्रमता पूजा का आयोजन मंगलवार की रात में किया गया। काली पूजा में बड़ी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिए। प्रत्येक वर्ष धनरोपनी के पूर्व ग्रामीण चंदा कर ग्रमता पूजा करते है। ग्रमता पूजा कर सुख समृद्व की कामना किया जाता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...