लखीमपुरखीरी, अगस्त 14 -- शारदा नदी के कटान का खतरा ग्रंट नं 12 में कम नहीं हो रहा है। बीते एक सप्ताह से सिंचाई विभाग कटान रोकने के उपाय कर रहा है। कटान रोकने में कुछ हद तक कामयाबी विभाग को मिली है। मगर कटान पूरी तरह नहीं रुक रहा है। बुधवार एक और घर नदी ने काट दिया है। ग्रामीण कटान देखकर परेशान हैं। तहसील निघासन का ग्रन्ट नं 12 गांव कटान का दंश झेल रहा है।नदी में एक एक कर घर समाते जा रहे हैं। बुधवार एक और ग्रामीण कटान से बेघर हो गया।विजय कुमार का घर नदी में समा गया है। गांव में हो रहे कटान को रोकने के लिए सिंचाई विभाग जुटा है मगर पूरी तरह कामयाबी नहीं मिल रही है। अभी पूरी तरह कटान नहीं रुका है। जिससे ग्रामीणों में कटान का डर बना हुआ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...