लखीमपुरखीरी, सितम्बर 8 -- ग्रंट नं 12 गांव में शारदा नदी का कटान नहीं रुक रहा है। गांव की हालत दिन ब दिन दयनीय होती जा रही है। सोमवार को दो और घर नदी में समा गये हैं। कटान रोकने के कोई ठोस इंतजाम नहीं किए गए हैं। रोजाना घर नदी में समाते जा रहे हैं। लोग बेघर होकर सड़क पर गुजारा कर रहे हैं। निघासन तहसील के ग्रंट नं 12 में शारदा नदी की विनाशलीला जारी है। करीब पचास घरों को निगलने के बाद भी नदी का कटान नहीं रुका है। सोमवार को सुमेंद्र व शिवप्रकाश के घर नदी में समा गये। कटान पीड़ित परिवार श्रीनगर के पास बांध पर झोपड़ी में गुजारा कर रहे हैं। वहीं तमाम परिवार गांव के बाहर सड़क पर खुले में रहने को मजबूर हैं। जहां तमाम मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।ग्रामीणों का कहना है अगर कटान रोकने के ठोस इंतजाम हो जाते तो इतने घर न कटते। ग्रामीणों का यह भी ...