सीवान, अगस्त 31 -- सिसवन। थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के पर छापेमारी कर ग्यासपुर घाट से 62 पीस एट पीएम शराब बरामद की है। पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। साथ में एक मोटरसाइकिल भी जप्त किया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान एम एच नगर थाना क्षेत्र के हुसैन बंगरा गांव निवासी प्रकाश कुमार प्रसाद के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ लोग नाव के सहारे उत्तर प्रदेश से अवैध शराब की तस्करी कर रहे हैं। पुलिस ने प्राप्त सूचना के आधार पर शराब के साथ आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।आरोपी पर आगे की कार्यवाही के लिए न्यायालय भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...