पटना, मई 25 -- सालिमपुर थाना अंतर्गत ग्यासपुर-कालादियारा के बीच गंगा नदी पर बने पीपापुल की जर्जर हालत की वजह से वहां कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। लोग जान जोखिम में डाल कर पीपापुल पार कर रहे। पर इसे देखने वाला कोई नहीं है। जानकारी के अनुसार, दियारा वासियों के लिए लाइफ लाइन कहे जाने वाले इस पीपापुल से प्रतिदिन करीब दस हजार लोग इस पार से उस पार जाते हैं। जबकि पटना, वैशाली और समस्तीपुर जिले के विभिन्न गांवों के करीब एक लाख की आबादी सीधे तौर पर प्रभावित होती है। रख रखाव नहीं होने के कारण पीपापुल कुछ जगहों पर क्षतिग्रस्त हो चुकी है। जिससे आये दिन वाहनों की लंबी जाम लग जाती है । जगह-जगह पीपापुल के ऊपर बिछाए गए लोहे के प्लेट क्षतिग्रस्त हो गए हैं। जिससे वहां कभी भी हादसा की आशंका बनी रहती है। इस पीपापुल से लोगों के पैदल आने-जाने के अलावे प्रतिदिन...