छपरा, जुलाई 18 -- दाउदपुर(मांझी)। केंद्र की मोदी सरकार के ग्यारह वर्षों की उपलब्धियों और कार्यों को जन-जन तक पहुंचाने व आगामी लक्ष्य को साझा करने के उद्देश्य से मांझी प्रखंड के बंगरा गांव में ग्यारह साल बेमिसाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल ने केंद्र सरकार के द्वारा संचालित जन कल्याणकारी व विकास योजनाओं व 11 साल की उपलब्धियों की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश तेजी से आगे बढ़ रहा है। सड़क व रेल मार्ग स्व यातायात आसान हुआ है, देश की सुरक्षा में देश आत्मनिर्भर बना है। गांव में भी पर्याप्त बिजली, पानी आदि का लाभ लोगों को आसानी से मिल रहा है। मौके पर "ग्यारह साल बेमिसाल" कार्यक्रम के तहत उपस्थित ग्रामीणों के बीच केंद्र सरकार की उपलब्धियों से ...