लातेहार, अक्टूबर 6 -- बेतला, प्रतिनिधि। ग्यारहवीं शरीफ के मौके पर मदरसा फैजाने गरीब नवाज सरईडीह के तत्वावधान में शनिवार की शाम जलसा सह गौसुलवरा मुकाबला का आयोजन किया गया। इसमें मदरसा में तालिम पाए सिफत परवीन,शम्मा परवीन,नरगिस परवीन, अरमान रजा आदि को मौजूद इमाम अब्दुल हन्नान जौहर,मौलाना जुबैर अहमद मसूदी,गुलाम अहमद रजा, कारी नकीब,कारी जुबैर आदि ने मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इसमें अंजुमन कमेटी के सदर आफताब आलम उर्फ भोला,सेक्रेटरी इस्राफील अंसारी,इस्लाम अंसारी, कमरुद्दीन मियां, शरीफ मियां आदि ने अहम भूमिका निभाई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...