कौशाम्बी, नवम्बर 15 -- नगर पंचायत सिराथू के वार्ड पांच स्थित सावित्री गौशाला में शनिवार को गौशाला संस्थापक स्व. महेश कुमार पाण्डेय की पुण्यतिथि के अवसर पर गोबर-जैविक उत्पादों को लेकर गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सीडीओ विनोद राम त्रिपाठी रहे। मुख्य अतिथि ने स्व. महेश कुमार पांडेय के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि गोबर व जैविक उत्पादों का प्रयोग करना चाहिए। इससे उपजे अन्न का सेवन करने से स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव नहीं पड़ता। गौ सेवा करना एक पुनीत कार्य है। इस मौके पर सिराथू चेयरमैन राजेंद्र कुमार उर्फ भोला यादव, जिला पंचायत सदस्य अजय सोनी, प्रबंधक निलेश साहू आदि लोगों ने भी अपने अपने विचार रखे। इस दौरान गौशाला की संचालक ममता पाण्डेय ने मुख्य अतिथि सहित मौजूद अ...