अल्मोड़ा, मार्च 1 -- थापला निवासी गौ सेवक आनंद सिंह असवाल का निधन हो गया है। उनके निधन पर भूपेश नैलवाल, पूरन नैलवाल, शंकर फुलारा, पूरन रावत, बाला दत्त शर्मा, लीला बिष्ट,जगत सिंह, डॉ. मुकेश गुप्ता, ललित जोशी, चंद्रशेखर, हरीश पुजारी, गौरी दत्त, मोहन सिंह, नीरज बिष्ट, नंदन सिंह रावत, पहलाद सिंह आदि ने शोक जताया है। कहा कि वह निराश्रत गौवंश को संरक्षण देने के लिए सालों से कार्य कर रहे थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...