आगरा, नवम्बर 6 -- लायंस क्लब आकाश द्वारा बल्केश्वर स्थित गौशाला प्रांगण में मासिक गौ सेवा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान गौ माता की सेवा करते हुए हरा चारा, ताजी हरी सब्जियां और 56 भोग अर्पित किए गए। संयोजक मनोज कुमार गुप्ता ने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य समाज में गौ सेवा के प्रति जागरूकता बढ़ाना है। क्लब अध्यक्ष अनिल वार्ष्णेय ने कहा कि लायंस क्लब आकाश द्वारा गौ सेवा प्रकल्प वर्षभर निरंतर चलाया जाता है, जिसके अंतर्गत यह मासिक सेवा कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर रीजन चेयरपर्सन संजय गुप्ता, जोन चेयरपर्सन संजीव गुप्ता, गौरी शंकर गुप्ता, वीके अग्रवाल, नितिन अग्रवाल, सतीश अग्रवाल, अनमोल गुप्ता, पवन पैंगोरिया, प्रमोद गर्ग आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...