जमशेदपुर, मई 29 -- बकरीद पर्व को लेकर विश्व हिंदू परिषद के गौ रक्षा विभाग ने सक्रियता बढ़ा दी है। गौ तस्करी और अवैध वध के बढ़ते मामलों को देखते हुए संगठन ने पूर्वी सिंहभूम जिला प्रशासन से हस्तक्षेप की मांग की है। परिषद के प्रतिनिधिमंडल ने उपायुक्त और वरीय पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर मांग पत्र सौंपा।परिषद के सदस्यों ने आरोप लगाया कि कुछ इलाकों में गोवंशीय पशुओं की अवैध तस्करी और हत्या की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। उन्होंने दावा किया कि गौ तस्कर इन इलाकों में सक्रिय हैं। विश्व हिंदू परिषद ने प्रशासन से अपील की है कि बकरीद पर विशेष सतर्कता बरती जाए। संवेदनशील इलाकों में पुलिस बल की तैनाती के साथ-साथ नियमित निगरानी की जाए। संगठन का कहना है कि झारखंड सरकार ने गौ हत्या पर रोक के लिए कानून बनाया है, बावजूद इसकी खुलेआम अवहेलना हो रही है, जो च...