मुजफ्फर नगर, मई 18 -- तुगलकपुर कमहेड़ा स्थित गौ अभयारण्य में स्वस्थ गौ माता में भ्रूण प्रत्यारोपित कर कृत्रिम गर्भाधान करा कर उत्तम किस्म के गौ वंश प्राप्त करने के लिए केंद्र सरकार द्वारा संचालित कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। केंद्र सरकार द्वारा अत्याधुनिक विधि भ्रूण प्रत्यारोपण के माध्यम से उत्तम नस्ल की गाय प्राप्त करने के अभियान के तहत गो अभयारण्य मुजफ्फरनगर को चुना गया। रविवार को आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथी पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ संजीव बालियान रहें व कार्यक्रम की अध्यक्षता कुश पुरी द्वारा की गयी। प्रशिक्षित डाक्टरों द्वारा चिन्हित गायों को उनकी देखरेख में गत कई माह से तैयार किया जा रहा था। रविवार को उनमे डॉ. जनार्दन, ईटीटी विशेषज्ञ एनडीडीबी डेयरी सर्विसेज, डॉ. ब्रह्मेन्द रेड्डी, भ्रूण विशेषज्ञ द्वारा बारह गायों में साहीवा...