दरभंगा, अप्रैल 7 -- नशाखोरी के आरोप में धराये पंचायत रोजगार सेवक को पुलिस ने मेडिकल जांच के बाद जेल भेज दिया है। पुलिस के अनुसार नशाखोर पीआरएस संजीव कुमार को उसके दो सहयोगियों के साथ बहादुरपुर थाने की पुलिस ने भैरवपट्टी माही पोखर के पास चेकिंग के दौरान नशे की हालत में गिरफ्तार किया था। नालंदा जिले के हरनौत थाने के पौआरी गांव निवासी पंचायत रोजगार सेवक संजीव कुमार के साथ पकड़ा गया गुलाम रसूल किरतपुर पंसस का पति व पकड़ा गया तीसरा व्यक्ति गौड़ाबौराम अंचल के पूर्व राजस्व कर्मचारी रसियारी गांव निवासी चंदन पांडे उर्फ भानू पांडेय को भी पुलिस ने न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...