गंगापार, अगस्त 3 -- मानसून एक बार फिर सक्रिय हो गया है। शनिवार सुबह से रिमझिम बारिश शुरू हुई। रविवार को भी अलसुबह से पूरे दिन झमाझम बारिश हुई। पानी निकासी की व्यवस्था नहीं होने से गौहनिया बाजार में हाईवे पर जलभराव हो गया। इसमें होकर राहगीरों को निकलना पड़ रहा है। लगातार हो रही बारिश के चलते तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। वहीं, किसान खुश हैं। लेकिन यमुना किनारे के निचले इलाके की बाढ़ से गांवों के रहवासी भयभीत भी हैं। आगे इसी तरह बारिश होती रही तो कई बाजारों में पानी भरने की संभावना है। मौसम विभाग ने बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। अगले 24 घंटे में तेज हवा के साथ बौछारें पड़ने की संभावना जताई गई है। शनिवार और रविवार को दिनभर रुक-रुककर हो रही बारिश के चलते हाईवे की नालियां ओवरफ्लो होने लगी हैं। प्रयागराज-रीवा राजमार्ग पर कई जगह पानी भर ग...