लखनऊ, सितम्बर 29 -- लखनऊ, कार्यालय संवाददाता। ऑल इण्डिया मोहम्मदी मिशन की ओर से जामिया बहरूल उलूम फरंगी महल में पांच दिवसीय जश्न गौसुलवरा का आयोजन किया जा रहा है। कुरआन-ए-मुकद्दस की तिलावत से महफिल का आगाज हुआ। बाद में नात व मनकबत के नजराने पेश किये गये। मुफ्ती अबुल इरफान मियां ने दुआ कर मुल्क और मिल्लत की तरक्की और हिफाजत मांगी। इसके बाद बाद लोगों में तबर्रूक तकसीम किया गया। इस मौके पर सैय्यद इकबाल हाशमी, मौलाना अफ्फान अतीक मियां फरंगी महली फैजी सिद्दीकी, मोहम्मद गुफरान राईनी, मोहम्मद आमिर खान, ऐडवोकेट फैजान फरंगी महली व कारी शकील निजामी समेत अन्य शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...