गोंडा, जुलाई 7 -- रुपईडीह। गौसिहा में बंदर के आतंक से परेशान ग्रामीण। करीब एक माह में एक दर्जन से अधिक लोगों को काट कर घायल कर दिया। भाजपा युवा नेता राजन मिश्रा सहित कई ग्रामीणों ने सोमवार को वन अधिकारियों से बंदर को पकड़ने की मांग की। कौड़िया थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत गौसिहा के निवासी एवं भाजपा युवा नेता राजन मिश्रा ने वन विभाग के अधिकारियों को एक शिकायती पत्र देकर कहा कि गांव में घूम रहा एक बंदर ने रविवार शाम को इंदल प्रसाद शुक्ला उम्र 56 वर्ष को काट लिया। परिजन ने उन्हें उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य ले गए। यही नहीं बन्दर ने करीब एक माह के अंदर शशिधर तिवारी 46 वर्ष, अंबिका प्रसाद शुक्ला 60 वर्ष, प्रवेश शुक्ल 38 वर्ष, मोहित तिवारी 26 वर्ष, रामसहाय 50 वर्ष, आयुष 12 वर्ष, सुरेश कुमार 33 वर्ष, नवीन शुक्ला 25 वर्ष ,अर्जुन 10 वर्ष, योगे...