मुरादाबाद, फरवरी 7 -- लाकड़ी फाजलपुर निवासी गौसिया रहमान को जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के 8वें दीक्षांत समारोह में पीएचडी की उपाधि दी गई। छह फरवरी को नई दिल्ली में आयोजित हुए दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्य अतिथि भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन भारत सरकार के पूर्व अध्यक्ष डॉ. श्रीधर पणिक्कर सोमनाथ शामिल हुए। गौसिया ने मॉलिक्यूलर मेडिसिन (आणविक चिकित्सा) में अपनी पीएचडी पूर्ण की है। गौसिया ने बताया उन्होंने आईएफटीएम विश्वविद्यालय से बीएससी बायोटेक्नोलॉजी और मध्यप्रदेश स्थित जीवाजी विश्वविद्यालय से एमएससी बायोकेमिस्ट्री में अध्ययन करते हुए स्वर्ण पदक प्राप्त किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...