बिजनौर, अगस्त 15 -- गौसपुर के युवक कपिल कुमार तथा मास्टर भूपेन्द्र सिंह पर गुलदार ने हमला किया। कपिल कुमार पुत्र फूल सिंह की दुकान बरकातपुर मील चौराहे पर है, वह दुकान बढ़ाकर अपने गांव गौसपुर वापस आ रहा था। उधर मास्टर भूपेन्द्र सिंह पुत्र सत्यपाल सिंह भी किसी काम से तिसोतरा गये हुए थे, वह भी गौसपुर के लिए वापस आ रहे थे। दोनों ही आपस में बातें करते आ रहे थे, तभी पहाड़ी के नलकूप से आगे ईख के खेत में तेजी से गुलदार निकला और कपिल पर हमला कर दिया। जिससे कपिल कुमार मोटरसाइकिल से गिर गया लेकिन तुरंत ही खड़ा होकर गाड़ी का होरन बजाना प्रारम्भ कर दिया तथा दोनों ने शोर शराबा मचाया तथा होरन बजाते रहे और गुलदार वापस ईख के खेत में भाग गया इसलिए वन विभाग से निवेदन है कि जल्दी ही पिंजरा लगवाकर गुलदार को पकड़ने का कार्य किया जाए तो बड़े खतरे से बचा जा सकता...