बिजनौर, अक्टूबर 22 -- तैय्यबपुर गोरवा उर्फ गौसपुर में बाइक के मॉडिफाइड साइलेंसर और लोहे की नाल से काफी देर से पटाखे छोड़ रहे युवकों को रोक-टोक करना भारी पड़ा। इन युवकों ने इस परिवार पर जमकर पथराव करते हुए कई लोग घायल कर दिए। थाना प्रभारी/पुलिस उपाधीक्षक प्रशिक्षु कुलदीप सिंह यादव का कहना है कि दोनों पक्षों ने तहरीर दी है। घटना की जांच कराई जा रही है। नांगल थानांतर्गत के गांव तैय्यबपुर गोरवा उर्फ गौसपुर निवासी ताराचंद का कहना है कि मंगलवार रात उसके घर के पास स्थित एक पशुशाला में गांव के कुछ युवक बाइक के मॉडिफाइड साइलेंसर और लोहे की नाल में गंधक-पोटाश भरकर काफी देर से पटाखे छोड़ रहे थे। ताराचंद का कहना है कि उसके चूल्हे पर गंधक-पोटाश की तीव्र गंध और धुंआ आ रहा था। उन्होने युवकों को और पटाखे न छोड़ने के लिये कहा, मगर वे नहीं माने। उन्होंने प...