गाजीपुर, जनवरी 1 -- गाजीपुर, संवाददाता। गंगा नदी में बने बालू टापुओं के कारण बाधित हो रहे राष्ट्रीय जलमार्ग को सुचारू और सुरक्षित बनाने के लिए भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण ने अभियान तेज कर दिया है। इसी क्रम में तारीघाट क्षेत्र के कालूपुर में गंगा नदी में जमी रेत की सफाई का कार्य लगभग 1.5 करोड़ रुपये की लागत से सफलतापूर्वक पूरा कर लिया गया है, जिससे जलमार्ग अब पहले से अधिक सुगम हो गया है। कालूपुर क्षेत्र में करीब 400 मीटर लंबे हिस्से में अत्याधुनिक ड्रेजर मशीन के माध्यम से गोदाई कर बालू टापू हटाया गया, जिससे मालवाहक जहाजों और क्रूज के संचालन में आ रही बाधाएं दूर हो सकें। अब गौसपुर की बारी, सर्वे पूरा कालूपुर में कार्य पूर्ण होने के बाद बुधवार को भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण की टीम ने गौसपुर तट का विस्तृत सर्वेक्षण किया। अधिका...