अल्मोड़ा, जनवरी 3 -- स्याल्दे। कैहड़गांव के तोक गुनसीड़ा में शुक्रवार रात गुलदार ने एक गौशाला का दरवाजा तोड़कर गाय को मार दिया। पीड़ित बलवन्त सिंह पुत्र बहादुर सिंह ने बताया कि रात में हुए हमले की सूचना सुबह लग पाई। इसके अलावा ब्लॉक के बाजार पैठाना, जसपुर, तल्ला भाकुड़ा, तिमली पिपोड़ा, खटलगांव, महग्यारी आदि में भी गुलदार की दहशत बनी हुई है। स्थानीय गंगा सिंह मेहरा, हृदयेश मेहरा, नरेश पपनोई, ख्याल सिंह, चन्दन राम, करन मनराल, भूपाल बिष्ट, अशोक कुमार आदि ने गुलदार से निजात दिलाने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...