हरिद्वार, अगस्त 11 -- हरिद्वार, संवाददाता। हरिद्वार के फेरूपुर गांव के पास एक गुलदार ने कुत्ते को अपना निवाला बना लिया। रविवार रात को गुलदार एक गौशाला में घुसा और कुत्ते को मुंह में दबाकर उठा ले गया। हरिद्वार वन प्रभाग के फेरूपुर गांव के पास सीताराम गौशाला में हुई ये घटना सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुई है। सीसीटीवी फुटेज में नजर आ रहा है कि गुलदार गौशाला की बाउंड्री पर चढ़कर दबे पांव आया और परिसर में घूम रहे कुत्ते को मुंह में दबाकर ले गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...