रुद्रपुर, मार्च 21 -- गूलरभोज, संवाददाता। मटकोटा कुल्हा गांव में गुरुवार देर शाम गोशाला में आग लग गई। जिसमें एक दुधारू गाय समेत एक कटिया बुरी तरह झुलस गई। पटवारी ने घटना स्थल पर पहुंच कर मौका मुआयना किया है। कमला देवी पत्नी हरि सिंह देउपा निवसी मटकोटा कुल्हा के घर से सटी उनकी गोशाला है। गुरुवार देर शाम को अचानक गोशाला से आग की लपटें निकलने लगीं। शोरगुल सुनकर लोगों की सहायता से परिजनों ने गोशाला में बंधे मवेशियों को खोलकर बाहर निकालने का प्रयास किया, लेकिन आग इतनी भयंकर थी कि एक दुधारू गाय समेत एक कटिया को अपनी चपेट में ले लिया। दोनों मवेशी बुरी तरह झुलस गए। सूचना पर पंहुची राजस्व विभाग की टीम ने घटना स्थल का मौका मुआयना किया। पटवारी जितेंद्र ने कहा कि नुकसान की रिपोर्ट तैयार की जा रही है। आग लगने का कारण अज्ञात बताया जा रहा है।

हिंदी हिन...